मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इंदौर और देवास के सयाजी द्वार तक इंटरसिटी बस चलाने में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता भैस के सामने बीन बजाने लगेन जिसके बाद जो भी हुआ उसे देखकर वहां से गुजरने वाले राहगीर भी अपनी हसी नहीं रोक पाए। दरअसल, देवास में रविवार को कांग्रेसी कार्यकर्ता डेली अप-डाउनर्स के साथ मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा और विरोध जाहिर करने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भैंस का सहारा लिया और ‘भैंस के आगे बीन बजाना…’ मुहावरे को सच करने की कोशिश करने लगे। वैसे इस मुहारवे का अर्थ होता है बेवजह कोशिश करना इसलिए कांग्रेसियों ने भैस के सामने बीन बजाने की कोशिश की और जताने लगे की सरकार पर कोई असर नहीं पड़ता।
कांग्रेसियों द्वारा इस अजब गजब विरोध प्रदर्शन के दौरान जो भी राहगीर वहां से गुजर रहा था उसे हंसी आ रही थी, लोगों की हंसी को देखकर नेता भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। लेकिन उनकी मुस्कुराहट को न जाने किसकी नजर लग गई। कांग्रेसियों कार्यकर्ताओं ने विरोध जताने के लिए पहले सड़क पर भैस के गले में माला पहनाई और फिर उसके सामने बीन बजाने लगे। इस दौरान भैस बिदक गई और भड़क गई। जिसके कारण प्रदर्शनकारियों को भागना पड़ा। इस दौरान हड़कंप मच गया। जिसमें दर्जन भर लोग घायल हो गए। भैंस ने कई कांग्रेसियों कार्यकर्ताओं को घायल कर दिया। हालांकि इस दौरान कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।