You are here
Home > slider > 15 अगस्त 1947 के दिन रिलीज हुई थी दो फिल्मे, एक हुई थी सुपर हिट

15 अगस्त 1947 के दिन रिलीज हुई थी दो फिल्मे, एक हुई थी सुपर हिट

Share This:

इस 15 अगस्त को अक्षय कुमार की गोल्ड रिलीज होने वाली हैं। और लगभग ऐसा हमेशा होता आता रहा हैं कि 15 अगस्त पर कोई ने कोई फिल्म भी रिलीज होती रहती है। लेकिन आपको पता है कि आजादी के दिन कौन सी हिन्दी फिल्म रिलीज हुई थी। आजादी के समय से पहले ही भारतीय सिनेमा काफी आगे निकल चुका था। और भारत जिस दिन आजाद हुआ था उस दिन शुक्रवार ही था। और जो फिल्म रिलीज हुई थी उसका नाम था शहनाई।

 

आजाद भारत रिलीज हुई शहनाई को पीएल संतोषी ने निर्देशित किया था और इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी किशोर कुमार, इंदुमती, राधाकृष्णन और रेहाना ने। इस फिल्म का म्यूजिक सी रामचंद्रा ने दिया था। शहनाई साल 1947 की पांच सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल थी। ये एक फीचर स्टोरी फिल्म थी जिसमें 9 गाने थे। इस फिल्म का विज्ञापन उस समय के प्रमुख अखबारों में दिया गया था। आजादी के दिन एक और फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम था मेरा गीत। इसमें सुशील कुमार और नसीम जूनियर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। लेकिन इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती। इससे तो साफ पता चलता है कि उस समय भी फिल्मों का कॉम्पटिशन कितना था।

Leave a Reply

Top