केरल में बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई हुई हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण केरल के इतिहास में पहली बार 24 बांधों को एक साथ खोलना पड़ा है। वहीं 29 मई से लेकर अब तक 180 लोग राज्य में अपनी जान गंवा चुके है। देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह खुद राज्य की स्थिती पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही उन्होंने पर्यटन मंत्री के.जी. अल्फोंस के साथ राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया।
Kerala: Home Minister Rajnath Singh conducts aerial survey of the flood affected regions of the state. CM Pinarayi Vijayan and Union Minister KJ Alphons are also with him. pic.twitter.com/gT1Tv3sheL
— ANI (@ANI) 12 August 2018