You are here
Home > slider > जब एयरपोर्ट से ही प्लेन ले उड़े चोर, लेकिन इस बीच हो गया कुछ ऐसा

जब एयरपोर्ट से ही प्लेन ले उड़े चोर, लेकिन इस बीच हो गया कुछ ऐसा

Share This:

अब तक आपने कई चोरियों के बारे में सुना होगा, लेकिन हम आपको बता रहे हैं अमेरिका में हुई प्लेन चोरी के बारे में। शुक्रवार को अमेरिका के वाशिंगटन में एक अनधिकृत व्यक्ति सिएटल टैकोमा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक यात्री हवाई जहाज को ले उड़ा। मिली खबर के मुताबिक हवाई जहाज अलास्का एयरलाइंस का था।

एक यात्री सिएटल टैकोमा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से हवाई जहाज होरिजन एयर क्यू 400 को ले उड़ा, लेकिम उड़ाने के थोड़ी देर बाद ही सीउथ पेगैट साउंड में क्रैश हो गया। वहीं अलास्का एयरलाइंस ने ट्वीट द्वारा बताया कि हवाई जहाज होरिजन एयर क्यू 400 को अनधिकृत व्यक्ति ले उड़ा। साथ ही उन्होंने बताया की प्लेन में कोई यात्री नहीं है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 29 साल का मैकेनिक जहाज को ले उड़ा था। वहीं अधिकारियों के अनुसार प्लेन क्रैश होने की वजह उड़ान कौशल की कमी बताई। साथ ही अधिकारियों ने इस बात से इंकार किया कि इस घटना में किसी भी तरह का कोई आतंकी हाथ था।

Leave a Reply

Top