You are here
Home > अन्य > त्रेतायुगीन शनि मंदिर में शनिश्चरी अमावस्या के दिन लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

त्रेतायुगीन शनि मंदिर में शनिश्चरी अमावस्या के दिन लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Share This:

मुरैना जिले के त्रेतायुगीन शनि मंदिर पर शनिश्चरी अमावस्या के पावन पर्व पर भगवान शनिदेव के लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर धर्म लाभ लिया। मुरैना जिले के ऐंती पर्वत पर शनिधाम स्थित है, आज श्रावण मास की अमावस्या के साथ-साथ पुस्यनक्षत्र में शनिश्चरी अमावस्या होने से दर्शन करने वालों को विशेष लाभ होता है। विगत दिवस से ही शनिधाम पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। जैसे ही रात 12 बजे भगवान शनिदेव के गर्भ गृह का द्वारा खुला वैसे ही श्रद्धालुओं की भीड़ उनके दर्शन के लिये उमड़ पड़ी है। भगवान शनिदेव का तेलाभिषेक कर काली वस्तुओं का दान करने के लिये पूर्ण श्रद्धाभाव लेकर आये देशभर के लाखों श्रद्धालुओं की कतारें रात में जो आरंभ हुई वह आज दोपहर बाद तक अनवरत उसी प्रकार चलतीं रहीं।

प्रशासन पुलिस का मानना है कि दोपहर तक 3 से 4 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर दान-धर्म का लाभ लिया। देर रात तक 10 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन लाभ लेने की संभावना है। कुछ वर्षों के बाद अत्यधिक संख्या में आये श्रद्धालुओं को देखकर पुलिस प्रशासन व समाजसेवी अति उत्साहित थे। प्रकृति ने भी वातावरण ठण्डा कर दिया था। श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शनिदेव की कृपा व आशीर्वाद लेने के लिये सिर के बाल, पुराने कपड़े, पुराने जूते भी दान किये। ऐंती पर्वत के 2 किलोमीटर के क्षेत्र में चारों तरफ श्रद्धालु ही दिखाई दे रहे थे। प्रशासन द्वारा सभी विभागों को मेले की सफलता के लिये जहां दायित्व सौंपे, वहीं पुलिस विभाग द्वारा 650 से अधिक का बल श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये तैनात किया गया। किसी भी अनहोनी घटना को रोकने के लिये स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जुटे हुये थे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी करवाई जा रही थी।

हिंद न्यूज़ टीवी के लिए मुरेैना से गिरिराज शर्मा

Leave a Reply

Top