प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में एक जिला एक उत्पाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया और इसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोवींद भी शामिल हुए और इसका प्रसारण प्रत्येक जनपद में किया गया। जिसमें सभी जनपदों के प्रभारी मंत्री शामिल हुए।
जालौन में भी एक जनपद एक उत्पाद के तहत उरई के विकास भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिले के प्रभारी और राज्य के कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ने शिरकत की और उन्होंने उद्यमियों के साथ एक जिला एक उत्पाद का सजीव प्रसारण देखा साथ ही उद्यमियों से बात की।
इस दौरान उद्यमियों को उन्होंने किट भी दी साथ ही ग्राम बोहदपुरा में जन चौपाल लगाकर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी और शौचालय निर्माण के लिये पात्रों को चैक वितरित की।
प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किये गये एक जिला एक उत्पाद को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया और यह पहला राज्य हो गया, जहां इसे राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री ने स्वयं शुरू किया। इनके लागू होने से अब जनपद के उन उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा जो वहां की खास विशेषता रखते है। कारागार मंत्री ने इस कार्यक्रम के बाद जनपद के 45 उद्यमियों को टूल किट बांटी जिससे वह अपना व्यापार कर सकें।
इस कार्यक्रम के बाद कारागार मंत्री ने डकोर विकासखंड के ग्राम बोहदपुरा में जनचौपाल लगाई और वहां पर स्वच्छता के बारे में संदेश दिया साथ ही बोहदपुरा में प्रधानमंत्री आवास के तहत 10 पात्र लोगो को घर की चाबियां प्रदान की।
इसके अलावा 15 लोगो को शौचालय निर्माण के लिए पहली किश्त चैक के रूप में प्रदान की। बता दें कि बोहदपुरा में कुल 383 परिवार हैं, जिसमे 132 परिवारों ने शौचालय स्वयं निर्माण कर लिया है और 251 परिवारों को सरकार के अनुदान से बने है। साथ ही आज मंत्री ने बच्चो को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पेट के कीड़े मारने वाली दवा दी, जिससे बच्चे स्वस्थ रहें और उनका विकास हो।
बाद में मंत्री ने बताया कि आज एक जिला एक उत्पाद के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया था और उद्यमियों को इसकी जानकारी दी गयी। स्वच्छता संदेश भी दिया गया और पीएम आवास योजना के तहत लोगों व आवास की चाबी और शौचालय निर्माण का चैक दिया गया।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए जालौन से विक्की प्रजापति की रिपोर्ट