मोदी सरकार के एससी/एसटी एक्ट के बदलाव के विरोध में देवरिया जिले के सवर्ण और ओबीसी समाज के सैकड़ो लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया , प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे लोगों ने इस बदलाव को राजनितिक साजिश करार दिया है। उनका कहना है की इस विधयेक के खिलाफ कोई भी राजनितिक दल सामने नहीं आया क्योकि सभी को अपने वोट बैंक की फ़िक्र थी लेकिन जनता समय पर जवाब देगी स्वर्ण और ओबीसी समाज के लोग सदन में लाये गए इस जेहादी कानून का विरोध करते है। और सरकार से मांग करते है की इस तरह के कानून को तत्काल प्रभाव से खत्म करना चाहिए जिसकी आड़ में निर्दोष लोगो को फसाकर प्रताड़ित किया जाता है |
इस दौरान देवरिया गोरखपुर मार्ग जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी कि। घंटो सड़क जाम के बाद गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान युवकों और पुलिस में कई बार झड़प भी हुई। पुलिस ने कई बार रास्ता खुलवाने का प्रयास किया लेकिन युवक अपनी जिद्द पर थे. अंत में जिला प्रशासन के सख्त रवैये के आगे उनकी एक न चली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे भगदड़ का माहौल बन गया। वही उंनका कहना था कि जो अध्यादेश लाया गया है हम लोग उसका विरोध कर रहे है वह भी शांति से लेकिन फिर भी पुलिस हम लोगो को ले जा रही है।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिेए देवरिया से घनश्याम मिश्रा