दिल्ली से एक अनोखा मामला सामने आया है। मामला रेप या चोरी का नही है। मामला है श्राद्ध का। दिल्ली में अपनी पत्नी का श्राद्ध करवाने के लिए पति को हजारों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें, कि कोलकाता निवासी मोहम्मद इम्तियाजुर रहमान को दिल्ली में अपनी पत्नी का श्राद्ध करवाना चाहते है। इसके लिए मोहम्मद ने दिल्ली के चितरंजन पार्क स्थित एक मंदिर में 6 अगस्त को श्राद्ध के लिए बुकिंग कराई थी। बुकिंग के 6 दिन बाद ही यानी 12 अगस्त मोहम्मद की पत्नी का श्राद्ध होना था।
लेकिन 8 अगस्त को सोसायटी की ओर से मोहम्मद को कॉल करके उनका नाम पूछा गया और उन्हें बताया गया, कि उनकी बुकिंग रद्द कर दी गई है और अपने रुपये वापस ले सकते है। खबरों के अनुसार मंदिर सोसायटी ने उन्हें ऐसा करने की अनुमति नही दी, क्योंकि उनका मानना है, कि मोहम्मद की पत्नी हिन्दू थी और मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने के बाद महिला हिन्दू नही रही। बता दें, महिला ने शादी के बाद भी अपना धर्म नही बदला था।