बिहार की राजधानी पटना के नेपाली नगर कॉलोनी में शुक्रवार यानी 10 अगस्त की दोपहर को समाज कल्याण विभाग के अधिकारी जांच के लिए आश्रय होम्स नाम से बने महिलाओं के लिए बने अल्पावास में पहुंचे तो नजारा कुछ और ही निकला।
आपको बता दें, कि बुधवार की रात अल्पावास गृह की खिड़की का जंगला काटकर चार लड़कियों ने भागने की कोशिश की मगर नाकामयाब हो गई। गार्ड ने चारों को पकड़ लिया। नेपाली नगर में जहां यह अल्पावास गृह बना हुआ है, उसके ठीक बगल में एक मकान है, जिसमें बनारसी नाम का एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है।
शुक्रवार की सुबह जब पुलिस और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी अल्पावास गृह की जांच के लिए गये तो बनारसी को गिरफ्तार कर लिया। बनारसी पर अल्पावास गृह में रहने वाली लड़कियों को भगाने का आरोप लगा है।
खबरों की मानें तो अल्पावास गृह में 75 महिलाएं रहती है, जिनमें से ज्यादातर मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पुलिस को अल्पावास गृह में रहने वाली महिलाओं ने बताया, कि बनारसी लगातार उनसे छेड़ता था और उन्हें वहां से भगा कर अपने साथ रखने की बातें किया करता था