भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज कोलकाता में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा रैली की भीड़ इस बात का संकेत है कि पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी का शासन खत्म होने जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अगली बार दुर्गा पूजा को रोका गया तो भाजपा के कार्यकर्ता ममता बनर्जी के सचिवालय की ईंट से ईंट बजा देंगे। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस रैली को रोकने की कोशिश की और अब पश्चिम बंगाल के सारे स्थानीय चैनलों को डाउन कर दिया गया है ताकि लोग इस रैली का प्रसारण न देख सकें।
Signals of all Bengali channels have been lowered so that people will not be able to watch us. But even if you try to suppress our voices, we will go to every district of Bengal and throw TMC out: BJP President Amit Shah in Kolkata #WestBengal pic.twitter.com/CnsqF4mcCI
— ANI (@ANI) 11 August 2018
एनआरसी पर ममता ने लिया यू टर्न
बंगाल में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी की कोशिशों से एनआरसी की प्रकिया नहीं रुकेगी। उन्होंने कहा कि एनआरसी घुसपैठियों को भगाने के लिए है। इसे न्यायिक तरीके से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले घुसपैठियों का वोट कम्युनिस्ट पार्टियों को मिलता था तो ममता बनर्जी घुसपैठियों का विरोध करती थीं, लेकिन जब उन्हें इससे वोट मिलने लगे तो अब वह एनआरसी का विरोध कर रही है और उन्होंने पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बना दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में घुसपैठिये ही विस्फोट करते हैं। हमारी पार्टी इस राज्य में हिंदू शरणार्थियों को भरोसा देना चाहती है कि हम ही सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल 2016 लेकर आए हैं, जिसमें उनको नागरिकता दी जाएगी।
ममता के राज में खुले बम बनाने के कारखाने
आज की अपनी रैली के दैरान अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर बमला बोला। अमित शाह ने कहा कि ममता सरकार जब से आई है, चारों ओर भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है, कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं, कारखाने बंद हो रहे हैं और बम बनाने के कारखाने खुल रहे हैं, अपराध के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर बीजेपी की सरकार आई तो ईमानदार, सख्त कानून व्यवस्था वाली और पश्चिम बंगाल को पुरानी सांस्कृतिक पहचान दिलाने का काम होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन बंद कर दिया गया, स्कूलों में सरस्वती पूजा रोक दी गई। अगर बीजेपी की सरकार आई तो हर हाल में इन्हें किया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि अगर अगली बार दुर्गापूजा को रोका गया तो भाजपा के कार्यकर्ता ममता बनर्जी के सचिवालय की ईंट से ईंट बजा देंगे।