You are here
Home > slider > संसद के मॉनसून सत्र का आखिरी दिन, राज्यसभा की कार्रवाई अनिश्चितकाल तक स्थगित

संसद के मॉनसून सत्र का आखिरी दिन, राज्यसभा की कार्रवाई अनिश्चितकाल तक स्थगित

Share This:

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने इस बिल को लेकर हमसे कोई चर्चा नही की है, भाजपा इस बिल पर अपनी इच्छा से काम कर रही है। फिल हाल संसद के राज्यसभा को 2ः30 बजे तक के लिए रोक दिया गया है।

संसद के मॉनसून सत्र का आज आखिरी दिन है। आज केंद्र सरकार राज्यसभा में तीन तलाक बिल को पेश कर सकती है। गुरुवार को ही मोदी कैबिनेट ने इस बिल में संशोधन की बात साफ कर दी थी।

जिसके बाद आज उम्मीद है कि ये बिल पास हो जाएगा, बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने इस बिल में कई तरह की कमियां बताई थीं, जिस कारण बिल को संशोधित करना पड़ा।

कांग्रेस के ये कैसे ब्यान

इस बीच कांग्रेस के सांसद हुसैन दलवई ने एक बेतुका बयान देकर विवाद छेड़ दिया है, दलवई ने कहा कि शक के आधार पर राम ने भी सीता को छोड़ा था। हर धर्म में पुरुषों का वर्चस्व है तो ऐसे में इस्लाम पर ही सवाल क्यों?

तीन तलाक के लिए शाह की बैठक

तीन तलाक बिल पर रणनीति को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के दफ्तर में एक बैठक बुलाई है। जिसमें अमित शाह, अनंत कुमार के अलावा कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद रहेंगे।

NDA को भी है बिल पास कराने की उम्मीद

अपको याद दिला दें कि गुरुवार को ही राज्यसभा में उपसभापति के चुनाव हुए हैं, इस चुनाव में एनडीए के हरिवंश सिंह ने बड़ी जीत हासिल की है। यही कारण है कि एनडीए की स्थिति अभी मजबूत नज़र आ रही है। ऐसे में केंद्र सरकार चाहेगी कि सत्र का अंत होते हुए वह तीन तलाक जैसे महत्वपूर्ण बिल को पास करवा दें।

क्या होंगे नए बदलाव

  • संशोधन के हिसाब से अब मजिस्ट्रेट को जमानत देने का अधिकार होगा।
  • पीड़ित के रिश्तेदार जिससे उसका खून का रिश्ता हो, वो भी शिकायत दर्ज कर सकता हैं।
  • ट्रायल से पहले पीड़िता का पक्ष सुनकर मजिस्ट्रेट आरोपी को जमानत दे सकता है।
  • मजिस्ट्रेट को पति-पत्नी के बीच समझौता कराकर शादी बरकरार रखने का अधिकार होगा।

Leave a Reply

Top