लखनऊ में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए और एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। लखनऊ में आयोजित किए गए प्रोग्राम का वीडियो कांफ्रेंस के जरिए गाजियाबाद के उद्यमियों को सरकार की योजना के बारे में अधिक जानकारी मिले। और वह अपना उद्योग जमा सकें और उसका विस्तार कर सकें शायद इसीलिए ही लखनऊ की तस्वीरें गाजियाबाद में वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा इन उद्यमियों को दिखाई जा रही हैं। ताकि सरकार की इस मुहिम का हिस्सा बनकर वह अपने उद्योग-धंधों को अच्छा खड़ा कर सकें और सरकार की योजना के अनुसार देश में उद्योग धंधों का बढ़ावा और रोजगार के अवसर पैदा हो जाएं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गाजियाबाद में केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह मौजूद रहे और सरकार की तमाम परियोजनाओं के बारे में उद्यमियों को विस्तार से बताया। साथ ही जरूरतमंद उद्यमियों को 200 करोड़ से ज्यादा का ऋण वितरित किया गया।
ताकि वह अपने उद्योग-धंधों में विस्तार कर सकें इसके साथ ही एक जिला एक उत्पाद स्कीम के तहत उद्यमियों को लोन दिया गया। जिसका प्रशस्ति पत्र आज खुद जनरल वीके सिंह ने अपने हाथ से उद्यमियों को दिया।
आपको बता दें कि एक जनपद एक उत्पाद’ समिति के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त 75 जनपदों के चयनित उत्पादों के विपणन के साथ-साथ उन्हें और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए लखनऊ में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका जनपद स्तर पर स्थानीय उद्यमियों को प्रसारण दिखाया गया।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिए ग़ाज़ियाबाद से रमन शर्मा