मोती नगर में उत्पात करने और कार तोड़ने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक कांवड़िए को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राहुल उर्फ बिल्ला है। वह उत्तम नगर का रहने वाला है और बिल्ला का पहला से ही आपराधिक रिकॉर्ड भी है, उसके खिलाफ चोरी करने का केस दर्ज है।
अपको याद दिला दें कि दिल्ली के मोतीनगर में सात जुलाई को कांवड़ियों ने छोटी सी बात पर भारी उपद्रव किया था। उन्होंने एक कार को लाठियों के वार से तोड़ डाला था।
कार चला रही लड़की को मेट्रो स्टेशन में छिपकर जान बचानी पड़ी थी, इस वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ी थी।
आरोपी ने खुद बताया मामला
लड़की की कार का साइड मिरर एक कांवड़िए को लग गया था। जिससे उसके हाथ में खून निकल आया, अफवाह फैल गई कि उस लड़के को बहुत पीटा गया है और उसका खून निकल रहा है। पहले तीन-चार लोगों से झगड़ा हुआ और फिर अफवाह फैलते ही हम सब ने कार को तहस नहस कर डाला।
क्या था मामला जिसपे हुआ विवाद
सात अगस्त को दिल्ली के मोती नगर में रहने वाली एक लड़की अपने दोस्त के साथ कनॉट प्लेस से मोती नगर जा रही थी। इसी दौरान उसकी आई10 कार मोती नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक कांवड़िये से छू गई। लड़की ने झगड़े के बाद एक कांवड़िये को थप्पड़ मार दिया।
उसके बाद दर्जनों कावड़ियों ने डंडों और बेसबॉल के बेट से कार के परखच्चे उड़ा दिए। उस दौरान एक पीसीआर वैन में मौके पर आए तीन तीन पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बने रहे। इस घटना के वीडियो आसपास के लोगों ने बनाए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।