You are here
Home > slider > चीन: मुस्लिमों के आगे सिर झुकाना पड़ा सरकार को, नहीं तोड़ पायी मस्जिद

चीन: मुस्लिमों के आगे सिर झुकाना पड़ा सरकार को, नहीं तोड़ पायी मस्जिद

Share This:

वैसे तो चीन एक नास्तिक देश है। और वहां की सरकार हर समय धार्मिक कार्यों पर पाबंदियां लगाती रहती है। और कई मीडिया रिर्पोट के अनुसार तो यह तक पता चला है की चीन सरकार अपने देश से इस्लाम धर्म को ही जड़ से खत्म करने की तैयारी कर रही है। और इसकी तरफ बढ़ते हुए चीन का प्रशासन निंक्सिआ प्रांत के विझाऊ की बड़ी मस्जिद को ढहाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन चीन सरकार अपनी इस कोशिश में विफल हुआ।

आपको बता दें की यह मस्जिद HUI मुसलमानों की है। HUI समुदाय ईगर समुदाय के बाद सबसे ज्यादा आबादी वाला समुदाय है। आपको बता दें की चीन सरकार ने शुक्रवार को मस्जिद को ढहाने का नोटिस भी जारी किया था। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में HUI समुदाय के मुस्लिम लोग मस्जिद के बहार पहुंच गए,और विरोध प्रदर्शन करने लगे। और इसके बाद लोकल हेड ने लोगों को आश्वाशन दिया की मस्जिद को हाथ नहीं लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Top