You are here
Home > slider > पुलिस कस्टडी से भागे दो 25-25 हजार के इनामी बदमाशों को एनकाउंटर के दौरान लगी गोली, गिरफ्तार

पुलिस कस्टडी से भागे दो 25-25 हजार के इनामी बदमाशों को एनकाउंटर के दौरान लगी गोली, गिरफ्तार

Share This:

अलीगढ़ की टप्पल थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ बदमाश इलाके के गांव में रुके हुए हैं, जिसके बाद पुलिस की छापामार कार्यवाही में चार बदमाश, एक मोटरसाइकिल और भारी मात्रा में असलाह के साथ गिरफ्तार किए गए। जिनसे थाने में पूछताछ चल रही थी।

लेकिन सुबह के समय दो बदमाश लघुशंका के बहाने निकले और पुलिस टीम को धक्का मारकर थाने से फरार हो गए। फरार बदमाशों की इलाके में नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी, तभी सर्विस रोड पर चार बदमाश दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते दिखे, जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जिससे पुलिस की जीप में कई गोली धंस गई, पुलिस की जवाबी फायरिंग में चारों बदमाश में से 2 बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वो भागने में असमर्थ होकर गिर गए, जबकि दो बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गए।

घायल बदमाशों को मौके से उठाकर जिला अस्पताल में लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। जिनसे पूछताछ में पता चला है कि इन दोनों के नाम रोहित और सागर राणा है जो कि मूल रूप से मथुरा और हरियाणा के निवासी बताये जा रहे हैं।

जिन्होंने कुछ समय पहले झांसी में संजय वर्मा नाम के एक प्रतिष्ठित वकील जो कि प्रॉपर्टी डीलर और व्यापारी भी है, जिनकी हत्या के प्रयास में यह दोनों शामिल थे, उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी।

जिनमें संजय वर्मा और उनके दो गनर को गोलियां लगी थी, तीनों में से संजय वर्मा का एक गनर जिसके 13 गोली लगने से मौत हो गई थी, इस सनसनीखेज वारदात में झांसी पुलिस ने रोहित और सागर राणा को 25-25 हजार का इनामी घोषित कर दिया था।

जिसमें यह दोनों वांछित चल रहे थे, इनके दोनों फरार साथियों की तलाश अभी जारी है, जिनके लिए टीम गठित कर जिले के चारों तरफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसके अलावा आसपास के जिलों को भी सूचित कर दिया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए अलीगढ़ से अजय कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top