You are here
Home > slider > सेंसेक्स पहली बार 38,000 के पार, निफ्टी भी पहुंचा ऑलटाइम हाई

सेंसेक्स पहली बार 38,000 के पार, निफ्टी भी पहुंचा ऑलटाइम हाई

Share This:

बैंकिंग और हैवीवेट शेयरों में खरीददारी से गुरुवार को शेयर बाजार नए रिकॉर्ड हाई पर खुले। सेंसेक्स पहली बार 38,000 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ। वहीं निफ्टी ने 11,495.20 के ऑलटाइम हाई स्तर को छुआ। बैंकिंग शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 107 अंकों की बढ़त के साथ 37,995 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी की शुरुआत 43 अंक की उछाल के साथ 11,493 के स्तर पर हुई। हैवीवेट आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एसबीआई शेयरों में खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में आज एक बार फिर तेजी देखी गई।  इसकी बदौलत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप एक बार फिर देश में सबसे ज्यादा हो गया है। आरआईएल का मार्केट कैप 7.75 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है।  शुरुआती कारोबार में रिलायंस के शेयर 0.53 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के एक शेयर की कीमत 1223.70 पर पहुंच गई है।

इस सप्ताह के चारों कारोबारी दिन सेंसेक्स नया रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा हैं।

09 अगस्त को सेंसेक्स 38050.12 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा।

08 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,931.42 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

07 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,876.87 के स्तर को टच किया था।

06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का ऑलटाइम हाई बनाया था।

01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी।

Leave a Reply

Top