जकार्ता। इंडोनेशिया के लोमबोक में गुरुवार को 5.9 तीव्रता एक शक्तिशाली भूकंप आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में सामने आयी है। देश में आये एक जबर्दस्त भूकंप में 160 लोगों के मारे जाने के चार दिन के बाद फिर से भूंकप का यह तेज झटका महसूस किया गया है।
यूएसजीएस ने बताया कि 5.9 तीव्रता वाले इस भूकंप का केन्द्र जमीन से कुछ गहरायी पर ही केन्द्रित थी। भूकंप का केन्द्र देश के उत्तर-पश्चिम में था।
इससे पहले रविवार को भी भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 6.9 थी, जिससे पर्यटकों सहित स्थानीय लोग भी घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसी द्वीप बाली में भी इसके झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के बाद भी कई झटके महसूस किए गए जिनमें से सबसे शक्तिशाली भूकंप की तीव्रता 5.3 थी।
भूकंप के कारण कई इलाकों में बिजली चली गई। कई घायलों का इलाज अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के बाहर चल रहा है क्योंकि इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई थी, जिसके बाद डरे हुए लोग अपने घरों से निकलकर ऊंचे स्थानों पर जाने लगे। बाद में सुनामी की चेतावनी हटा ली गई। भूकंप के बाद छोटी-छोटी लहरें ही उठी थीं।
उत्तरी लोमबोक जिले के प्रमुख नजमुल अख्यार के अनुमान के मुताबिक क्षेत्र का करीब 80 फीसदी हिस्सा बर्बाद हो गया है।