You are here
Home > अन्य > दलित संगठन द्वारा भारत बंद के ऐलान का मथुरा में नहीं कोई असर

दलित संगठन द्वारा भारत बंद के ऐलान का मथुरा में नहीं कोई असर

Share This:

दलित संगठन द्वारा 9 अगस्त को भारत बंद ऐलान किया गया था। लेकिन कान्हा की नगरी मथुरा में बंद का कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा है। चारों तरफ दुकानें खुली हुई हैं। जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है।  मथुरा वृंदावन क्षेत्र को 4 सेक्टरों में बांटा गया है जिसमें खुद डीएम और एसएसपी शहर की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।  शहर में सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीम को तैनात किया गया है। वृंदावन क्षेत्र में एसडीएम और एसपी देहात को तैनात किया गया है।सोशल मीडिया पर भी जिला प्रशासन पूरी तरह से निगरानी कर रहा है।

 

जिलाधिकारी ने बताया कि अगर सोशल मीडिया पर कोई भ्रमित सूचना फैलाता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाही करके जेल भेज दिया जाएगा। वहीं मथुरा में किसी भी प्रकार का बंद का असर नहीं दिखाई दे रहा सभी व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें खोल रखी हैं। किसी तरह का कोई बंद नहीं है खुद जिलाधिकारी और एसएसपी देहात क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं।

हिंद न्यूज़ टीवी के लिए मथुरा से राहुल खरे

Leave a Reply

Top