You are here
Home > slider > चिटफंड कंपनी के ऐजेंट ने की महिला से ठगी, आरोपी गिरफ्तार

चिटफंड कंपनी के ऐजेंट ने की महिला से ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Share This:

जैसा की पहले चिटफंड कंपनी ने कई लोगों से करोड़ो रूपए की ठगी की थी। उसी तर्ज पर एक ऐसा मामला सामने आया है जो की हैरान करने वाला है। इस बार चिटफंड कंपनी ने नही बल्कि कंपनी के ऐजेंट ने 6 लाख की ठगी की है। आरोपी बोरीदखुर्द निवासी भुपेन्द्र कुमार साहू व सहयोगी महावीर साहू सोरम के रहने वाले है। जिन्हें कोतवाली पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है। दरअसल आरोपियों के द्धारा बागतराई के रहने वाली अनपढ़ महिला हेमीनबाई सोम से ठगी की थी। जिसके पति झाडूराम मुडखूसरा के स्कूल मे हेड मास्टर थे। उनकी मौत के बाद उनके द्धारा जमा किया हुआ पैसा उनकी पत्नी को मिला था। जिसे पत्नी ने देना बैंक व सेन्टल बैंक मे जमा किया था।

आपको बता दें की भूपेन्द्र कुमार साहू एडीवी क्रेडीट कोआपरेटिव सोसायटी लिमेटेड कपंनी इंदोर धमतरी का एंजेट है। उक्त कंपनी चिटफंड कपनी भी बंद हो गई है। आरोपी महिला द्वारा बैंक मे जमा कराई गई राशि को निकालकर अपनी कंपनी मे जमा कर देने का हवाला महिला को देते रहा। और अपने कंपनी मे पैसा जमा करने की बात की  और उस महिला को स्टेंप पेपर भी दिया और कहने लगा की तुम्हारा पैसा 2022 तक तीन गुना हो जाएगा। और जब महिला को जब पैसे की जरूरत हुई तब उसने एजेंट से पैसा दिलाने की बात की तो ऐजेंट पैसा देने का आष्वासन देता रहा। जब महिला को समझ आ गया कि वह ठगी का शिकार हो गयी। तब वह कोतवाली थाना आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने पहुंची। लेकिन पुलिस ने उसकी एक नही सुनी। लेकिन महिला लगातार पुलिस थाने के चक्कर काटती रही। तब जाकर महिला आईजी आफिस पहुंची और अपनी आप-बीती सुनाई। जिसके बाद धमतरी पुलिस को आईजी ने फटकार लगाई जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन मे अपराध पंजीबंध कर भूपेन्द्र साहू और उसके सहयोगी महावीर साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 

हिंद न्यूज़ टीवी के लिए धमतरी से नंदकुमार साहू

Leave a Reply

Top