भारत की विश्व चैंपियन मीराबाई चानू दर्द की वजह से एशियाई गेम्म नही ले पाएगी। मीराबाई ने इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन को पत्र लिखकर एशियाई खेलों में भाग ना लेने ओर आराम देने की बात की है।
आपको बता दें, कि मीराबाई चानू इस साल मई से ही पीठ में दर्द की समस्या से जूझ रही है। पिछले सप्ताह जब दर्द से थोड़ा आराम मिला, तो उन्होंने मुंबई में एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए अभ्यास शुरू किया, लेकिन उनका दर्द फिर से शुरू हो गया।
पीठ में दर्द से परेशान मीराबाई ने इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन को पत्र लिखकर आराम देने का बात कही है। भारत के मुख्य कोच विजय शर्मा ने मीराबाई चानू को सलाह दी थी, कि उन्हें एशियाई खेलों से नाम वापस लेकर इस साल नवंबर में होने वाले ओलंपिक क्वालिफायर पर अपना पूरा ध्यान देना चाहिए।