दो अगस्त को पब्लिक स्कूल के प्रबंधक की बदमाशों द्वारा अपहरण में फिरौती न मिलने पर बदमाशों ने स्कूल प्रबंधक की हत्या कर फरार हो गये थे जिसमे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफतार किया है। गौरतलब हैं, सहारनपुर बीते बृहस्पतिवार की रात बदमाशों ने एक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक की अपहरण के बाद हत्या कर दी थी जिसके बाद ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए रोजाना धरना प्रदर्शन किया था जिससे पुलिस की खूब किरकरी भी हुई।
पुलिस ने इस घटना में बदमाशों का आखिर पता लगाकर दो तमंचे सहित दो बदमाशो को गिरफतार किया हैं। जिसमे दो बदमाश अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस इस घटना को रंजिश से भी जोड़ कर देख रही थी। पुलिस खुलासे में रंजिस नहीं फिरौती पूरी न होने के कारण बदमाशों ने पैरामाउंट स्कूल के प्रबंधक सुभाष राणा की हत्या का खुलासा किया।
जिसमे आज एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की घटना स्थल पर कुछ सबूत हाथ लगे थे जिसमे थाना सरसावा के छत्र में भी इन्हीं बदमशों ने लूट की कई घटनाओ को अंजाम दिया है। वहीं चार लोग स्कूल प्रबंधक की हत्या में शामिल थे जिसमे ये दो लोग जिनके नाम अजय और अकरम दोनों पकडे गए है। जिसमे पूछताछ में बदमाशों ने बताया की गैंग लीडर ओमपाल है, जो इन्हें लूटपाट करने के लिए बुलाता था, जब इनके पास थाना सरसावा में लूट में रूपये किसी से जयादा बरामद नहीं हुए तो तीन तारीख की रात को चारों ने थाना बड़गाव में उन्होंने लूट की योजना बनाई जिसमें स्कुल प्रबंधक सुभाष राणा को गन पॉइंट पर रख लूट की जिसमें मोटर साईकिल और कुछ रूपये ही हाथ लगे फिर इन्होंने जायदा पैसे के लिये इसका अपहरण कर परिवार से दो लाख की फिरौती मांगी। इसी बीच मृतक सुभाष राणा और अकरम बदमाश के बीच हाथपाई हुई इसी दौरान मृतक ने भागने का प्रयास किया तो अकरम ने गोली मार दी और चारों बदमाश मौके से फरार हो गये। घटना में शामिल दो बदमाश अभी फरार है जिन पर 25 -25 हजार का इनाम रखा गया है।
हिंद न्यूज टीवी के लिए सहारनपुर से जोगिंदर कल्याण