बॉक्स ऑफ़िस पर फिल्म को लाने से पहले डायरेक्टर और स्टार्स सबसे पहले ये ही सोचते है, कि किसी बड़ी फिल्म से क्लैश ना हो जाए। हर डायरेक्टर अपनी फिल्म को दूसरी फिल्म से बचाने की कोशिश करते है। 15 अगस्त को बॉक्स ऑफ़िस पर फिल्मों के बीच बड़ी टक्कर होने जा रही है। 15 अगस्त या किसी त्योहार पर फिल्म को रिलीज करने से फिल्म मेकर्स को बड़ा फायदा होता है।
आपको बता दें, 15 अगस्त पर इस बार अक्षय कुमार की गोल्ड और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते रिलीज़ होने जा रही है। पहले ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ भी 15 अगस्त को रिलीज की जा रही थी, लेकिन डायरेक्टर ने क्लैश से बचने के लिए फिल्म को 31 अगस्त तक आगे खिसका दिया।
एक ख़्वाब जिसने पूरे देश को एक साथ जोड़ दिया। #200SaalKaBadla@excelmovies @kagtireema @FarOutAkhtar @ritesh_sid @Roymouni @kapoorkkunal @TheAmitSadh @ItsVineetSingh @SunnyK0 pic.twitter.com/f3FfxkNCQK
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 31, 2018
अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ एक पीरियड फ़िल्म है। जो आज़ादी के बाद देश को हॉकी के खेल में मिले पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक की जीत पर आधारित है। अक्षय फ़िल्म में हॉकी टीम के मैनेजर की भूमिका में है। गोल्ड सीधे तौर पर देशभक्ति से जुड़ी फ़िल्म है और इसकी प्रमोशनल सामग्री में भी इस बिंदु को रेखांकित किया जा रहा है। फ़िल्म के पोस्टर पर लिखा भी गया है- 200 साल की गुलामी का बदला।
This Independence Day, Justice will roar! #SatyamevaJayateOn15Aug @zmilap @BajpayeeManoj @SMJFilm @TSeries @EmmayEntertain @nikkhiladvani #BhushanKumar @aishasharma25 pic.twitter.com/j82Bw0LZC7
— John Abraham (@TheJohnAbraham) June 20, 2018
दूसरी ओर जॉन की ‘सत्यमेव जयते’ एक एक्शन मसाला फिल्म है, लेकिन फिल्म की कहानी भ्रष्टाचार की आग से भरी हुई है। जो देश और समाज पर सीधा प्रभाव ड़ालता है।