एजबेस्टन टेस्ट में हार का मुंह देखने के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के पास मौका है कि वो इस सीरीज में वापसी करे। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार से खेला जाएगा।
वहीं मैच के शुरू हेने से पहले कप्तान कोहली के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट में सामने आ रहा हैं कि भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह अंगूठे की चोट के कारण शायद दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए। क्योंकि अभी तक वो अपनी चोट से पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं, और 100 फीसदी फिट होने के लिए उन्हें अभी कुछ और समय लगेगा। इससे पहले भी वह अंगूठे की चोट के कारण ही पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।
गैरतलब हो, भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 की आखिरी गेंद पर रिटर्न कैच लेने के कोशिश में बुमराह का अंगूठा चोटिल हो गया था। इसके बाद वह इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को टीम में जगह दी गई थी।
भुवनेश्वर कुमार पहले ही तीन टेस्ट मैचों के लिए बाहर हैं। वहीं दूसरी तरफ बुमराह अपनी चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में तेज गेदंबाज ईशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी के कंधो पर गेंदबादी की कमान होगी।