द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि का मंगलवार शाम करीब 6ः10 बजे निधन हो गया। पिछले 11 दिनों से चेन्नई के कावेरी अस्पताल उनका इलाज चल रहा था। अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ अरविंदन सेल्वाराज ने एक बुलेटिन जारी किया, जिसमें उनकी हालत को पिछले कुछ घंटों से नाजुक बताया गया। इस खबर के बाद उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि के निधन पर जताया शोक।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी करूणानिधि के निधन पर शोक जताया हैं। साथ ही कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करूणानिधि को अंतिम विदाई देने के लिए खुद चेन्नई जाने वाले हैं।
रजनीकांत ने बताया कि आज मेरे जीवन में एक काला दिन है, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता क्योंकि मैंने अपना कलिंगनर (करुणानिधि) खो दिया। मैं उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं।
करुणानिधि के निधन की खबर आने के बाद से पूरे तमिलनाडु में दुख की लहर है। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। साथ ही करुणानिधि के निधन को देखते हुए मुवीं थेरट्र ने आज शाम से कोई भी शो नहीं चलाया जाएगा।