You are here
Home > slider > बिहार पुलिस के दारोगा की भर्ती के परिणाम हुए घोषित ,ऐसे देखें अपना रिजल्ट

बिहार पुलिस के दारोगा की भर्ती के परिणाम हुए घोषित ,ऐसे देखें अपना रिजल्ट

Share This:

बिहार में हुई दारोगा के लिए हुई मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम रविवार को घोसित कर दिया है । बिहार पुलिस में 1717 पदों के लिए हुई मुख्य लिखित परिक्षा में 10161 अभ्यर्थी परीक्षा को पास करने में सफल हुए है। लिखित परिक्षा के बाद अगले महीने के मध्य तक सफल अभ्यर्थीयों को शरीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा । आपको बता दे की अभी तक शारीरिक परीक्षा की तारीख घोषित नहीं हुई है।

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने बताया की काफी लम्बे अर्से के बाद बिहार पुलिस में दारोगा के 1717 पदों पर बहाली की प्रक्रिया के तहत मार्च में प्रारंभिक लिखित परीक्षा ली गई थी । लेकिन उपचुनाव की वजह से कुछ अभ्यर्थियों के लिए इसका आयोजन 15 अप्रैल को भी किया गया था । प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य लिखित परीक्षा के लिए 29359 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था । और 22 जुलाई को पटना के 44 सेंटरों पर मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी । आयोग ने बताया कि लिखित परीक्षा के आधार पर शारीरिक परीक्षा के लिए उन्होनं पद से छह गुना अभ्यर्थियों का चयन किया है।
बिहार पुलिस एसआई भर्ती की मुख्य लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार यहां क्लिक कर जानें अपना परिणाम 

मुख्य लिखित परीक्षा में आए अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगा और इसी आधार पर दारोगा के लिए अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित होंगे। जानकारी के लिए आपको बता दे की शारीरिक परीक्षा में चार स्पर्धाएं होंगी। इसमें दौड़, ऊंची कूदऔर लंबी कूद के अलावा गोला फेंक भी शामिल होगा।

Leave a Reply

Top