You are here
Home > slider > जिस खिलाड़ी ने इंग्लैंड को जिताया था पहले टेस्ट में, उसे दूसरे टेस्ट से किया गया बाहर

जिस खिलाड़ी ने इंग्लैंड को जिताया था पहले टेस्ट में, उसे दूसरे टेस्ट से किया गया बाहर

Share This:

इंग्लैंड ने अपने 1000वें टेस्ट मैच में भारत को 31 रनों से हरा दिया था। और इस जीत के हीरो रहे थे इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स। लेकिन इंग्लैंड ने अपनी जीत के इस हीरो को दूसरे टेस्ट मैच में शामिल नहीं किया हैं। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में दो परिवर्तन किए हैंं जिसमें स्टोक्स और डेविड मलान की जगह क्रिस वोक्स और ओली पोप को शामिल किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्‍स में 9 अगस्त से खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच में स्टोक्स की नहीं खेलना भारत के लिए फायदेमंद साबुत हो सकता हैं। वहीं इंग्लैंड के लिए करारा झटका होगा। आपको बता दे, ब्रिस्टल मारपीट मामले की सुनवाई के चलते स्टोक्स दूसरे टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। इसके चलते उनकी जगह ऑलराउंडर वोक्स को टीम में शामिल ‍किया गया है।

गौरतलब हो, बर्मिंघम टेस्ट मैच में स्टोक्स ने इंग्लैंड को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 194 रनों के टारगेट का पीछा कर रहे भारत को उन्होंने दूसरी पारी में चार झटके दिए जिनमें कप्तान विराट कोहली का विकेट शामिल था। उन्होंने इसके अलावा केएल राहुल, हार्दिक पांड्‍या और मोहम्मद शमी को पैवेलियन लौटाया था। वहीं स्टोक्स के साथ साथ जिस डेविड मलान को टीम में शामिल नहीं किया गया हैं अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डाले तो उनका पहले टेस्ट मैच अच्छा नहीं रहा था और वे दोनों पारियों में कुल 28 रन ही बना पाए थे। साथ ही उन्होंने मैच में कुछ कैच भी छोड़े थे। इसके चलते उन्हें बाहर कर 20 वर्षीय पोप को टीम में लिया गया। पोप ने सरे की तरफ से 15 काउंटी मैचों में 63.25 की औसत से 1012 रन बनाए है। पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले मोईन अली और जैमी पोर्टर को टीम में बनाए रखा गया है।

टीम : जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टेयर कुक, सैम कुरैन, ‍कीटन जैनिंग्स, ओली पोप, क्रिस वोक्स, जैमी पोर्टर, आदिल रशीद।

Leave a Reply

Top