आज जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 35ए पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल दी गई है। अब मामले पर अगली सुनवाई 27 अगस्त को होगी। सुनवाई को टालने की वजह है सुनवाई के दौरान तीन जजों की पीठ में से एक जज के अनुपस्थित होना।
बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई से पहले इस मामले पर भी विचार करेगा कि अनुच्छेद 35ए की को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर तीन जजों की पीठ सुनवाई करे या पांच जजों की पीठ करेगी।
जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को अलग बनाने वाले संविधान के अनुच्छेद 35ए के मामले में होने वाली इस सुनवाई के विरोध में अलगाववादियों ने दो दिन कश्मीर बंद का ऐलान किया था।
सरकार ने सुनवाई टालने को की अर्जी दाखिल
जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुनवाई टालने की मांग को लेकर अर्जी दायर की थी। राज्य सरकार ने सुनवाई टालने के पीछे प्रदेश में होने वाले पंचायत और स्थानीय चुनाव का हवाला दिया था।
हालांकि सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने सोमवार के लिए मामला सूचीबद्ध किया हुआ है। लेकिन राज्य सरकार की मांग पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई टाल भी सकता है।