इंगलैंड ने अपने 1000वें टेस्ट मैच में भारत को 31 रनों से हराया था जिसके बाद से लगातार भारतीय बल्लेबाजी पर सवाल उठने लगे थे। इसके बाद से कप्तान विराट कोहली पर भी सवाल उठने लगे थे, इन सब के बीच आज भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत के कप्तान को सलाह दी को वो अंतिम 11 में जेयादा बदलाव न करे, साध ही उन्होंने कहा कि अगर टीम को जीतनी हैं को सभी को योगदान करना होगा।
सौरव गांगुली ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘यह पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट था और मेरा मानना है कि टीम में वापसी करने और अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। अजिंक्य रहाणे और मुरली विजय को अधिक प्रतिबद्धता दिखानी होगी, क्योंकि वे पहले भी ऐसी परिस्थितियों में रन बना चुके हैं।’
विराट कोहली का किया बचाव
सौरव गांगुली ने भारतीय कप्तान का बटाव करते हुए कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि हार के लिए कप्तान जिम्मेदार है। अगर आप कप्तान हो, तो हार के लिए आपकी आलोचना होगी जैसे की जीत पर बधाई आपको मिलती है।’ उन्होंने कहा, ‘कोहली की आलोचना इसलिए भी होती रही है कि क्या उन्हें अपने बल्लेबाजों को बाहर करने से पहले पर्याप्त मौके देने चाहिए। इंग्लैंड की परिस्थितियों में स्विंग के सामने नाकामी अब बहाना नहीं हो सकता है क्योंकि हर कोई जानता है कि इंग्लैंड में उन्हें कैसी परिस्थितियों का सामना करना होगा।’
गांगुली ने कहा, ‘यह सच है लेकिन लगातार अंतिम एकादश से छेड़छाड़ और बदलाव करने से खिलाड़ियों के दिमाग में भय समा सकता है कि इतने वर्षों के बाद भी वे टीम प्रबंधन का भरोसा जीतने में नाकाम रहे।’ आपको बता दे कि, अजिंक्य रहाणे और मुरली विजय ने बर्मिंघम टेस्ट में केवल 43 रनों का योगदान दिया था।