You are here
Home > breaking news > इंदिरा नूई नहीं रहेंगी पेप्सीको की सीईओ, 3 अक्टूबर को छोड़ेंगी पद

इंदिरा नूई नहीं रहेंगी पेप्सीको की सीईओ, 3 अक्टूबर को छोड़ेंगी पद

Share This:

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक पेप्सीको की सीईओ इंदिरा नूई अपना पद अब छोड़ रही हैं। भारतीय मूल की इंदिरा नूई 12 सालों से पेप्सीको की प्रमुख थीं।

इंदिरा नूई व्यापार जगत में शीर्ष पर पहुंचने वाली चुनिंदा महिलाओं में शामिल हैं और वो फोर्ब्स पत्रिका की सौ सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में लगातार बनी हुईं थीं। बीते साल वो इस सूची में 11वें नंबर पर थीं।

62 वर्षीय नूई 24 सालों से पेप्सी के साथ जुड़ी हुईं थीं। 2006 में इंदिरा नूई के कमान संभालने के बाद से पेप्सीको के शेयर में 78 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हो चुका है।

कंपनी के मौजूदा प्रेसीडेंट रामोन लाग्वार्टा नूई की जगह लेंगे।

पेप्सीको की ओर से जारी बयान के मुताबिक लाग्वार्टा 3 अक्तूबर को सीईओ का पद संभालेंगे और कंपनी को बोर्ड में भी शामिल हो जाएंगे।

लाग्वार्टा 22 सालों से पेप्सीको के साथ जुड़े हुए हैं और वो कंपनी के वैश्विक व्यापार को देखते थे।

नूई 2019 के शुरुआती महीनों तक पेप्सीको बोर्ड की चैयरमेन बनी रहेंगी।

Leave a Reply

Top