You are here
Home > slider > 135 अंकों तेजी के साथ सेंसेक्स 37691 के स्तर पर हुआ बंद

135 अंकों तेजी के साथ सेंसेक्स 37691 के स्तर पर हुआ बंद

Share This:

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर रिकॉर्ड तेजी देखनेे के मिली। दिनभर हरे निशान पर कारोबार करने के बाद दिन के अंत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 135 अंकों तेजी के साथ 37691 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 26 अंक चढ़कर 11387 के स्तर पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा तेजी आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआईएन के शेयर्स में देखी गई। जहां आईसीआईसीआई बैंक 2.43 फीसद की बढ़त के साथ 312.20 के स्तर पर और एसबीआईएन 2.09 फीसद की बढ़त के साथ 304.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा तेजी यूपीएल, एसबीआईएन, आइसीआइसीआइ बैंक, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील के शेयर्स में है।

वहीं बात अगर वैश्विक बाजारों की बात करे तो सभी प्रमुख एशियाई बाजार तेजी के साथ खुले हैं। जापान का निक्केई 0.45 फीसद की तेजी के साथ 22626 पर, चीन का शांघाई 2751 पर, हैंगसेंग 1.37 फीसद की तेजी के साथ 28056 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.44 फीसद की तेजी के साथ 2297 पर कारोबार करता देखा गया। अगर अमेरिकी बाजारों की बात करें तो वो भी बीते दिन बढ़त के साथ बंद हुए हैं। डाओ जोंस 0.54 फीसद की बढ़त के साथ 25462 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.46 फीसद की तेजी के साथ 2840 पर और नैस्डैक 0.12 फीसद की तेजी के साथ 7812 पर कारोबार कर बंद हुआ।

Leave a Reply

Top