You are here
Home > slider > DRI को मिली बड़ी कामयाबी, तस्करी के लिए ले जाए जा रहे हजार कछुए बरामद

DRI को मिली बड़ी कामयाबी, तस्करी के लिए ले जाए जा रहे हजार कछुए बरामद

Share This:

डायरेक्‍ट्रेट ऑफ रेवन्‍यू इंटेलिजेंस यानी DRI को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल DRI ने अवैध रूप से तस्करी कर ले जा रहे 1 हजार से ज्यादा स्टार नस्ल के कछुओं को बरामद किया है। इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

DRI ने हावड़ा एक्प्रेस के कोच नंबर S7 से आंध्र प्रदेश के विजाग रेलवे स्टेशन से 4 अगस्त को इन कछुओं की खेप को बरामद किया गया है। सभी कछुओं को 5 अलग-अलग बैग में छुपा कर रखा गया था।

पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि यह कछुए आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली इलाके से लाए गए थे और अब इन्हें बांग्लादेश ले जाया जाना था।

फिलहाल DRI ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट और कस्टम एक्ट के तहत इन कछुओं को बरामद कर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी कछुए वन विभाग की टीम को सौंप दिए गए हैं।

Leave a Reply

Top