दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन की शुरूआत आज से हो गई है । साउथ कैंपस से लाजपत नगर तक का सेक्शन आज से आम लोगों के लिए शुरू हो गया है। इस सेक्शन के शुरू होने से दक्षिणी दिल्ली के चार प्रमुख बाजार आपस में जुड़ गए है । और इस रूट की लंबाई तकरीबन 8 किमी है ।
साउथ कैंपस से लाजपत नगर सेक्शन पर छह मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ अनंत कुमार ने सोमवार को इसका उद्घाटन किया ।
इस सेक्शन में आईएनए और लाजपत नगर स्टेशन पर इंटरचेंज की भी सुविधा है । आईएनए से येलो लाइन और लाजपत नजर से वॉयलेट लाइन की मेट्रो में यात्री सवार हो सकते हैं।
पिंक लाइन से यात्रियों का समय 20 मिनट तक बच सकता है । सर विश्वेश्वरैया मोती बाग, भिकाजी कामा पैलेस, सरोजनी नगर, आईएनए, साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन इस रूट पर बनाए गए हैं।