पाकिस्तान अपनी आर्थिक स्थिती और आर्थिक संकट से गुजर रहा है। अगर अगले 6 हफ्ते के अंदर पाकिस्तान 12 अरब डॉलर का लोन नही मिला, तो पाकिस्तान को अपना अस्तित्व संभालना मुश्किल हो जाएगा।
आपको बता दें, कि पाकिस्तान के कैबिनेट में वित्त मंत्री असद उमर का कहना है, कि पिछली सरकार ने पाकिस्तान को आर्थिक संकट में ड़ाल दिया है अगर पाकिस्तान 12 करोड़ नही मिले तो वह बर्बाद हो जाएगा।
असद उमर ने साथ ही कहा- सिर्फ इतना ही नही, देश चूंकि बर्बादी के कगार पर खड़ा है। इसलिए नई सरकार को इसे संभालने के लिए अतिरिक्त रकम की जरूरत है।
पाकिस्तान मदद के लिए आईएमएफ और चीन से बात कर रहा है। पाकिस्तान का पूरा दारोमदार चीन और आईएमएफ (IMF) की मदद पर टिका है और अगर ऐसे में चीन और आईएमएफ ने मदद नही दी, तो पाकिस्तान का संभालना मुश्किल होगा।
बता दें, कि चीन और आईएमएफ 1980 के दशकों से अब तक लगभग पाकिस्तान की 12 बार आर्थिक मदद कर चुका है।