उतराखंड में बदलता मौसम अब इस ओर इशारा करने लगा है कि लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
क्योंकि जैसे ही मॉनसून ने उतराखंड में दस्तक दी, तबाही का सिलसिला शुरू हो गया था और एक-एक कर के लगातार हो रहे हादसों में तकरिबन 35 लोग की जान चली गई। इस पूरी घटना के हल्का पड़ते ही दोबारा उतराखंड में पर्यटकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है।
#Uttarakhand: Kedarnath highway near Chandrapuri shut following heavy rainfall. Clearance of debris/mud from the road underway pic.twitter.com/wGjFa69d2F
— ANI (@ANI) August 5, 2018
लेकिन आज एक बार फिर भारी बारिश के चलते चन्द्रपुर के पास का केदारनाथ हाई-वे का रास्ता बंद हो गया है। फिलहाल रास्ते को खोलने का कार्य किया जा रहा है।