देश के कई राज्यों में जुलाई के आखिरी हफ्ते से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई हुई है। इसकी वजह से कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। नदियां अपने उफान पर हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई हैं। जिसके चलते इन जिलों के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार में भी भारी बारिश के अनुमान लगाया गया हैं।
मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, नैनीताल में अगले 48 घण्टों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं। ऐतिहात के तौर पर देहरादून के सभी स्कूलों को बंद रखने का भी निर्देश दिया गया हैं।
वहीं मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एक निजी संस्था स्काईमेट ने अगले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। स्काईमेट के मुताबिक, दोनों ही राज्यों में मूसलाधार बारिश से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है। यूपी के गोमती, घाघरा, सरयू और रामगंगा आदि नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो सकती है। वहीं, बिहार के कोशी, बागमती और नारायणी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है।
साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने 5 और 6 अगस्त को उत्तराखंड, ओडिशा, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, असम और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं, 7 और 8 अगस्त को भी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, बिहार और मध्य प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया गया है।