गाज़ियाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर चाक-चौबंद तैयारी कर ली गई है। कांवड़ यात्रा मैनेजमेंट एप भी बनाया गया है। इस ऐप पर सभी रास्ते भी नजर आएंगे। गाज़ियाबाद में एडीएम ने आज इस बात की जानकारी दी है।
इसके अलावा गाज़ियाबाद में कांवड़ यात्रा के चलते स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। और आने वाली 5 तारीख से 9 तारीख तक गाज़ियाबाद के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया गया है।
एडीएम हिमांशु कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सुरक्षा मुद्दों पर जानकारी दी। इसके अलावा डाइवर्ट सक्रिय कर दिया गया है। इस बात की भी जानकारी दी गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ट्रैफिक श्याम नारायण सिंह भी मौजूद थे।
एडीएम ने बताया है कि इस बार कावड़ यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी और ड्रोन से भी पूरे मार्ग पर नजर रखी जाएगी। कावड़ मार्ग की सभी मीट शॉप 9 तारीख के लिए बन्द करा दी गयी हैं। जबकि इस मार्ग की शराब की दुकानों को भी 7 तारीख से बन्द कराने के आदेश दिए गए हैं। भारी सुरक्षा का इंतज़ाम इस दौरान रहेगा ।