असम के एनआरसी के अंतिम मसौदे में बाहर किए गए 40 लाख लोगों के मामले पर मचे सियासी घमासान के बीच देश के हर कोने से ऐसी मांग आ रही है कि उनके राज्यों में रहने वाले घुसपैठियों को बाहर किया जाए। इन राज्यों में आज एक नाम और जुड़ गया वो हैं उत्तराखंड, जहां के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड से भी बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में एक समुदाय विशेष की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि, देहरादून में एक समुदाय या संप्रदाय विशेष की जनसंख्या जिस तेजी से बढ़ी है, उससे आशंका है कि ये बांग्लादेश के घुसपैठिये हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि सरकार इस मामले पर गंभीर है। इंटेलीजेंस इस पर काम कर रही है। उनका कहना है कि अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ कानूनी तरीके से कार्रवाई की जाएगी।