असम में एनआरसी के मुद्दे पर जहां पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है। वही यूपी में भी योगी की पार्टी के विधायक धनंजय कन्नौजिया ने मांग की है कि यूपी में भी एनआरसी होनी चाहिए ताकि अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ा जा सके।
भारत में भारतीय कौन? पाकिस्तानी कौन और कौन है बांग्लादेशी? इस बात को लेकर देश की राजनीति में बहस छिड़ी हुई है। जहाँ एक तरफ सत्ता पक्ष एनआरसी के जरिये अवैध तरीके से रह रहे विदेशियो को भारत से बाहर करने की बात कर रहा है। तो वहीं विपक्ष एनआरसी सर्वे पर ही सवाल खड़ा कर रहा है। ऐसे में योगी सरकार के विधायक एवं भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष धनंजय कनौजिया ने योगी और मोदी सरकार से यूपी में एनआरसी करने की मांग की है। भाजपा विधायक का कहना है की अपने कौशल और योग्यता के साथ जब कोई भारतीय अमेरिका सहित यूरोपीय देशों में जाता है तो वहाँ की सरकार तमाम तरह की जांच और क़ानून का हवाला देती है।
भाजपा विधायक का कहना है की असम के तर्ज पर यूपी में भी सर्वे होना चाहिए। ये सर्वे शहरों और गावों में गहनता से होना चाहिए ताकि पता चल सके की कोई बांग्लादेशी या पाकिस्तानी अवैध तरीके से तो नहीं रह रहा। भाजपा विधायक ने कहा की असम में एनआरसी सर्वे का पूरा देश स्वागत कर रहा है। ऐसे में अगर यूपी में सर्वे होगा तो भाजयुमो के सदस्य भी सरकार का सहयोग करेंगे।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार