You are here
Home > slider > मुजफ्फरपुर शेल्टर होम घटना पर शर्मशार हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम घटना पर शर्मशार हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश

Share This:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कन्या उत्थान योजना के उद्घाटन के मौके पर कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह बच्चियों से हुई यौन शोषण की घटना सिस्टम में कमी की वजह से घटित हुई। इस मौके पर उन्होंने बिहार के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। आपको बता दे जिस ब्रिजेश कुमार का शेल्टर होम है वह मुख्यमंत्री के लिए चुनाव प्रतार भी कर चुका हैं।

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस को लेकर RJD की राष्ट्रव्यापी हड़ताल आज, मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर की घटना पर कहा कि,’पीड़ित बच्चियों के लिए मन में बहुत पीड़ा है। कुछ लोग मानसिक रूप से विकृत होते हैं, जो ऐसी घटना को अंजाम देते हैं। जबतक मैं हूं, समाज सुधार का काम करता रहूंगा, मैं जबतक रहूंगा, कानून का राज रहेगा।’ सीएम नीतीश ने कहा कि, ऐसी घटनाओं के चक्कर में समाज नहीं पड़े। व्यवस्था की कोई कमर नहीं तोड़े।

सीएम ने कहा कि आरोपियों को कानून की अदालत में खड़ा करूंगा और दोषियों को सजा दिलवाऊंगा। साथ ही उन्होंने कहा मुजफ्फरपुर की घटना से हम शर्मशार हुए। सीबीआई जांच कर रही हैं। हाईकोर्ट इसकी मॉनिटरिंग करे।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Top