ऑनलाइन साइट्स पर आपने जालसाजी के किस्से खूब सुने होंगे लेकिन अब फेसबुक पर भी हनी ट्रैप चल रहा है ।जहाँ पर विदेशी लड़कियाँ अपने खूबसूरत फोटो डालकर भोले-भाले लड़कों को फँसाती हैं और फिर उन से लाखों रुपए की रकम वसूल कर चंपत हो जाती हैं। ऐसा ही ताजा मामला मेरठ में देखने को मिला है। जहाँ पर फेसबुक पर प्यार, इश्क ,मोहब्बत की कसमें खाने वाला युवक 5.5 लाख रूपय की ठगी का शिकार हो गया।
दरअसल मेरठ के एसएसपी ऑफिस पर आज रोहित नाम का युवक ठगी का शिकार होने के बाद एसएसपी से गुहार लगाने पहुँचा। जहाँ पीड़ित युवक की माने तो इंग्लैंड की रहने वाली जूलिया मोरगन नाम की लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने पर बातों का सिलसिला शुरु हो गया ।युवती से इश्क ,मोहब्बत की बातें करने के बाद पीड़ित को गिफ्ट भेजा।
इंग्लैंड से पार्सल रवाना भी कर दिया गया। यह पार्सल सबसे पहले मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ लिया। जिसके बाद कुछ टैक्स भरने के रूप में 25000 की डिमांड की गई । युवक ने 25000 जुटाकर किसी अन्य खाते में डाल दिए। जिसके बाद दोबारा 80000 की डिमांड की गई । इस बार भी रकम भुगतान कर दी गई। इसके बाद विदेशी एंबेसी में मामला पहुँचाने की बात कर ढाई लाख रूपये की डिमांड की गई, क्योंकि गिफ्ट के अंदर विदेशी करेंसी और सोने चाँदी के आभूषण होने की बात कही गई थी ।
युवक ने ढाई लाख रूपये भी भर दिए। इसी तरह करीब 5.5 लाख रूपय अब तक युवक भर चुका है। लेकिन पार्सल का अता पता नहीं है। अब जाकर युवक को समझ में आई कि वह ठगी का शिकार हो चुका है।
युवक की मानें तो अलग-अलग भारतीय खातों में ही उसने रकम जमा की है ।उधर पुलिस ने इस जाँच को साइबर सेल के हवाले कर दिया है। अब साइबर सेल इस गैंग का पर्दाफाश करने में जुट गई है।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए मेरठ से प्रदीप शर्मा