इंडियन अकैडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स नोएडा संस्था द्वारा की गई ‘वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक’ की शुरुआत। इस मौके पर सीएमओ नोएडा डॉ. अनुराग भार्गव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
‘वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक’ हर साल अगस्त के पहले हफ्ते 1अगस्त से लेकर 07 अगस्त तक विश्वभर में मनाया जाता है। जिसमें पूरे हफ्ते इंडियन अकैडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के डॉक्टरों की टीम नोएडा की अलग-अलग जगह जाकर महिलाओं को अपने बच्चों को स्तनपान कराने के लिए जागरुक करने का काम करेंगे।
हॉस्पिटल, स्कूल, घरों व अन्य जगहों पर जा जाकर महिलाओं को जागरुक किया जाएगा। साथ ही इस कार्यक्रम को रोमांचक बनाने के लिए इस में खेलों का भी प्रबंध किया गया है। खेलों के माध्यम से जागरुक करने की कोशिश रहेगी।
वहीं प्रतियोगिता में जीतने वाले को इंसेंटिव के तौर पर इनाम भी दिया जाएगा। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम का मकसद केवल जागरुकता फैलाना है, जो कि आज के समय में बहुत ज़रूरी है, जिसको लेकर हम सभी मिलकर ये कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं और ये कार्यक्रम 1 अगस्त से लेकर 07 अगस्त तक चलेगा।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिए नोएडा से नितिन कुमार