You are here
Home > breaking news > गुजरात में ‘मेंहदी’ लगाने पर लड़कियों को दंडित करने वाले निजी स्कूल ने माफी मांगी

गुजरात में ‘मेंहदी’ लगाने पर लड़कियों को दंडित करने वाले निजी स्कूल ने माफी मांगी

Share This:

भरूच (गुजरात)। छात्राओं के माता-पिता के गुस्से के बाद गुजरात के भरूच में एक निजी स्कूल ने बुधवार को माफी मांग ली है। कुछ छात्राओं को ‘मेहंदी’ लगाकार आने के बाद उनको कक्षाओं में प्रवेश करने से रोक दिया गया था।

यह घटना क्वीन ऑफ एंजेल्स कॉन्वेंट स्कूल में हुई थी, जो एक ईसाई ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है।

इस तरह की घटना दोहराई नहीं जाएगी। हम सभी त्यौहार को बराबर महत्व देते हैं। हम धर्म के आधार पर छात्रों में भेदभाव नहीं करते हैं। हमारे स्कूल में अब इस नियम का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। प्रशासन की तरफ से स्कूल की सिस्टर ने बताया कि हमने किसी को भी निलंबित नहीं किया है।

स्कूल प्रशासन की तरफ से यह बयान उसके बाद आया है जब छात्राओं के माता-पिता ने इस बात पर विरोध जताया कि स्कूल में मेंहदी लगाकर आने वाली छात्राओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है और उन्हें कक्षाओं में बैठने से मना किया जा रहा है। स्कूल प्रशासन की इस मनमानी का अभिभावकों समेत कई हिंदू संगठनों ने भी विरोध किया था।

Leave a Reply

Top