गाज़ियाबाद में एक बार फिर से पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हुई है। जिसके बाद वकीलों ने हड़ताल की घोषणा कर दी। इस मामले में एसएसपी वैभव कृष्ण ने तत्काल कार्यवाई करते हुए दोषी चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर जाँच के आदेश दिए हैं।
विजयनगर इलाके में कल एक वकील की पिटाई को लेकर यहाँ पूरा हंगामा हुआ है । वकीलों ने एसएसपी दफ़्तर में नारेबाज़ी की है, और कचहरी परिसर में मौजूद पुलिस टीम पर पत्थर फेंके गए है। जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे वकीलों को हल्का बल प्रयोग कर हटाया है।
दरअसल गाज़ियाबाद के विजयनगर इलाके में गौतम नामक वकील जो कि गाज़ियाबाद कचहरी में प्रेक्टिस करते हैं, उनके साथ पुलिसकर्मियों ने बीती रात अभद्रता की। उनके एक साथी वकील ने बताया कि कल रात जब वो किसी ढाबे पर खाना खा रहे थे तो कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की। देर न करते हुए गौतम ने फ़ौरन ही पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। आरोप है कि मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ने की बजाए वकील को ही थाने उठा लाई। रात भर थाने में रखा और उनसे बदसलूकी भी की गई।
इसी के विरोध में आज जिले के सभी वकीलों ने हड़ताल की और साथ में जमकर हंगामा काटा। नाराज़ वकील इकट्ठा होकर एसएसपी दफ़्तर पहुँचे और जमकर नारेबाज़ी और हंगामा किया । जिसके बाद एसएसपी ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चार आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर जाँच कराने की बात कही । लेकिन नाराज़ व़कील कचहरी परिसर में इकट्ठा हो गए। जिसके बाद नाराज वकीलों को शांत कराने पहुँची पुलिस से अभद्रता की और कचहरी में ऊपर की मंज़िल से कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया।
पुलिस ने हंगामा कर रहे वकीलों को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया है। जिससे वहां भगदड़ मच गई। वकीलों में घटना को लेकर बेहद रोष है। मौके पर तनाव बना हुआ है, और तनाव की आशंका के मद्देनज़र भारी पुलिस बल को कचहरी परिसर में तैनात किया गया है।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिए गाज़ियाबाद से रमन शर्मा