You are here
Home > slider > जौनपुर में वकीलों ने एससी एसटी कानून में संसोधन का किया विरोध

जौनपुर में वकीलों ने एससी एसटी कानून में संसोधन का किया विरोध

Share This:

जौनपुर में एससी एसटी कानून में संसोधन के विरोध में आज कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं ने कड़ा विरोध करते हुए डीएम कार्यालय के सामने पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वकीलों ने पीएम के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करते हुए उन्हें सवर्ण और बैकवर्ड व़िरोधी करार दिया।

कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में फारवर्ड और बैकवर्ड वर्ग के लोगों ने अपना मत देकर भारी बहुमत से मोदी की सरकार बनवाई थी, लेकिन आज एससी एसटी वर्ग का वोट लेने के लिए मोदी सरकार सुर्पीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए एससी एसटी का मुकदमा दर्ज होते ही आरोपियों की गिरफ्तारी तत्काल करने का कानून पास किया है। इससे फारवर्ड और बैकवर्ड का शोषण किया जायेगा। इससे पूर्व जब शाहबानो प्रकरण का विरोध करने वाले भाजपा के लोग जो इस समय सत्ता में हैं वही माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को निष्प्रभावी करने के लिए कानून ला रहे हैं।

हिंद न्यूज़ टीवी के लिए जोैनपुर से अभिषेक पाण्डेय

Leave a Reply

Top