You are here
Home > slider > पहली बार एक साथ मंच साझा करेगें अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय चित्रकार

पहली बार एक साथ मंच साझा करेगें अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय चित्रकार

Share This:

एक मुकम्मल तस्वीर बनाने की चाहत हर किसी के दिल में होती है। भावनाओ की तुलिका से मन के कैनवस पर ही कुछ स्वप्न सिमट कर रह जाते हैं। इसका कारण यह है की उन्हें कोई उचित मंच नहीं मिल पाता । शहर सामाजिक गतिविधियों में हमेशा ही अग्रणी रहे नोएडा लोकमंच ने पहला कदम संस्कृति की ओर…. नाम से एक सांस्कृतिक प्रकल्प शुरू कर गुम होती कला की विधाओं और उभरती प्रतिभा के कलाकारों को जोड़कर एक साझा मंच प्रदान कर रहा है। इस कड़ी में एक चार दिवसीय अद्भुत चित्रकला प्रदर्शनी के आयोजन रविवार 29 जुलाई की शाम 5 बजे नोएडा सेक्टर-44 के आर्ट लाइफ गैलरी में करने जा रहा है। जिसका उदघाटन रविवार 29 जुलाई को 5 बजे केंद्रीय संस्कृति मंत्री डॉ महेश शर्मा करेगें । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात मूर्तिकार राम सुतार और जिला अधिकारी बीएन सिंह उपस्थित होगें।

नोएडा के सेक्टर 15 में आयोजित प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक प्रकल्प पहला कदम संस्कृति की ओर…. के प्रोजेक्ट चेयरमैन राज्यसभा के पूर्व महासचिव योगेंद्र नारायण, नोएडा लोकमंच के महासचिव  महेश सक्सेना, चित्र कलाप्रदर्शनी के संयोजक डॉ लाल रत्नाकर, हरीश चंद श्रीवास्तव और रूप बाथम ने बताया की नोएडा और एनसीआर में आयोजित की जा रही ये कला प्रदर्शनी कई मायनों में अद्भुत है। इस चित्रकला प्रदर्शनी में 84 कालाकारों की पेंटिग प्रदर्शित की जा रही है। जिसमें नोएडा और एनसीआर के प्रतिष्ठत और उभरते चित्रकारों के साथ बच्चों की भी भागीदारी है। इस प्रदर्शनी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रेम सिंह जैसे चित्रकार की पेंटिंग है तो चार साल के बच्ची की पेंटिंग भी प्रदर्शित की गई है।

हिदं न्युज़ टीवी के लिए नोएडा से नितिन कुमार

Leave a Reply

Top