You are here
Home > slider > इमरान खान लेंगे 11 अगस्त को शपथ, आया भारतीय क्रिकेटरों को न्यौता

इमरान खान लेंगे 11 अगस्त को शपथ, आया भारतीय क्रिकेटरों को न्यौता

Share This:

पाकिस्तान में चुनाव के परिणाम जारी होने के बाद कुल 272 निर्वाचन क्षेत्रों में से पीटीआई 115 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इमरान के आवास पर पार्टी की बैठक के बाद, उनके प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर सहमति बनी है।
इमरान जो कि पाकिस्तान के 20 वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेगें, उन्होंने अपने शपथग्रहण समारोह को राष्ट्रीय राजधानी में डी-चौक या परेड ग्राउंड में आयोजित करने की इच्छा जा़हिर की है। उनको पाकिेस्तान के राष्ट्रपति ममून हुसैन शपथ दिलायेंगे।
शपथग्रहण समारोह में भरतीय क्रिकेटरों को भी न्यौता भेजा गया है। जिसमें सुनील गावस्कर और नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अभिनेता आमिर खान शामिल हैं।
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान के न्यौते को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि यह एक सम्मान है और वे इसे स्वीकार करते हैं।
उन्होंने कहा कि इमरान पर भरोसा किया जा सकता है, खिलाड़ी सम्पर्क बनाते हैं और रुकावटों को हटाते हैं।
अभिनेता आमिर खान ने हालांकि किसी भी प्रकार के न्यौते का खण्डन किया है।

Leave a Reply

Top