असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) मसौदे से 40लाख लोगों के नाम हटाए जाने के मुद्दे पर देश की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। इस मसौदे में ऐसे लोगों का नाम भी शामिल नहीं किया गया जिनके पास सारे प्रुफ्स हैं।
वैसे तो सरकार ने यह भी कहा है कि जिन लोगों के नाम रजिस्टर में शामिल नहीं हैं वे दो महीने के अंदर आपत्ति दर्ज कराकर जरूरी दस्तावेज जमा करें और अपना नाम शामिल करवा लें। लेकिन जिन लोगों का नाम शामिल नही है उन लोगों को चुनाव आयोग ने भी एक बड़ी राहत दी है।
चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि जिन लोगों के पास वोटर कार्ड हैं, भले ही उनका नाम एनआरसी में शामिल नहीं हैं, वे वोट डाल सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बताया कि असम में एनआरसी से बाहर के लोग अगर चुनावी कानूनों के तहत पात्र हैं, और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यदि एनआरसी को अंतिम रूप नहीं भी दिया जाता है, तो ऐसी स्थिति में वे वोट डाल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि एनआरसी में नाम शामिल होने का मतलब ये नहीं है कि लोगों का नाम वोटरलिस्ट से हट गया है, जिनके पास वोटरकार्ड हैं, वो वोट डालेंगे।