You are here
Home > slider > गौ हत्या को आतंकवाद से जोड़ने वाले बीजेपी विधायक ने दिया ‘लव जिहाद’ पर ये बयान

गौ हत्या को आतंकवाद से जोड़ने वाले बीजेपी विधायक ने दिया ‘लव जिहाद’ पर ये बयान

Share This:

भारतीय जनता पार्टी के नेता औऱ अलवर से विधायक ज्ञान देव अहुजा ने एक बार फिर “लव जिहाद” पर अपने रुख के बाद विवाद उठा दिया हैं। एएनआई को दिए अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा, “हमारी लड़कियों को प्रलोभन देकर ‘लव जिहाद’ में फसाया गया हैं। लेकिन मैं इन लोगों को समय दे रही हूं की वो उन लड़कियों को अपने घरों में सुरक्षित रूप से वापस भेज दे,  अगर ऐसा नहीं होता है, तो मैं आपको बता रहा हूं- इनकी बेटियां भी सुरक्षित नहीं होंगी। अहुजा ने एएनआई को बताया, गलत तरीके से हमारी लड़कियों के धर्म को बदल दिया।

राजस्थान के बीजेपी विधायक यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि,’ हमारी जो लड़किया गई हैं वो प्रलोभन में गई हैं। उन्हें उसके लिए समय दूंगा लेकिन अगर वो वापस नहीं आयी तो हम 10 की जगह 20, 20 की जगह 40, और 40 की जगह 80 लड़कियों को वापस लाएंगे। और साथ ही तुम्हारी बेटी भी सुरक्षित नहीं रहेंगी क्योंकि तुमने झूठ बोलकर उनका धर्म परिवर्तन किया हैं।

राजस्थान के बीजेपी विधायक ने हाल ही में यह कहकर हेडलाइंस बनायी थी कि गौ हत्या आतंकवाद की तुलना में एक बड़ा अपराध था। अहुजा ने कहा था, “गाय का वध करना आतंकवाद से बड़ा अपराध है। आतंकवादियों ने दो से तीन लोगों को मार दिया, लेकिन जब एक गाय की मौत हो जाती है, तो करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं चोट पहुंचती हैं।”

गौ तस्करी और वध के नाम पर भीड़ की बढ़ती घटनाओं के चलते, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्य सरकारों से ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया था। गृह मंत्रालय द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, 2014 और 3 मार्च 2018 के बीच नौ राज्यों में भीड़ के 40 मामलों में 45 लोगों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Top