You are here
Home > slider > आमिर खान ने खोला राज़, फिल्म में फीस ना लेकर क्यों लेते है 80 % हिस्सेदारी

आमिर खान ने खोला राज़, फिल्म में फीस ना लेकर क्यों लेते है 80 % हिस्सेदारी

Share This:

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान ने आखिरकार इस बात का खुलासा कर ही दिया, कि क्यो वह फिल्मों में अपनी फिस ना लेकर फिल्म के प्रोफिट में 80 % की हिस्सेदारी लेते है।

आपको बता दें, कि इंडियन स्क्रीनराइटर्स कॉन्फ्रेंस में आमिर ने बताया, कि लोगों को हमेशा ऐसा लगता है, कि मुझे ही फिल्म का सारा प्रॉफिट या सारा पैसा मिलता है। तो मैं बता दूं कि ऐसा बिल्कुल भी नही है। ब्लकि मुझे फिल्म की कमाई का फायदा सबसे बाद में मिलता है।

 

आमिर ने फिल्म की कमाई से होने वाले प्रॉफिट की पूरी जानकारी डिटेल में लोगों को समझाई। आमिर ने कहा, “अगर कोई फिल्म को बनाने में 100 करोड़ रुपये  और फिल्म के विज्ञापन में 25 करोड़ रुपये खर्च होते है, तो सबसे पहले उस पैसे की रिकवरी की जाएगी। उस रिकवरी यानी 125 करोड़ रुपये से राइटर्स, टेक्नीशियन, एक्टर्स के अलावा काम कर रहे हर शख्स को फिल्म की फीस मिल जाती है। जबकि मेरा पैसा मुझे बाद में मिलता।

ऐसा इसलिए क्योंकि मैं उस फिल्म का प्रॉफिट पार्टनर होता हूं। आमिर ने बताया कि फिल्म जो 125 करोड़ रुपये की कमाई के बाद उसके ऊपर जो कुछ कमाई करती है। उसमें से 80 % हिस्सा मुझे दिया जाता है और अगर फिल्म इससे ऊपर कमाई नही कर पाई तो सबसे बड़ा नुकसान मेरा होता है।

आमिर ने बताया कि यही वजह है, कि फिल्म मेकर्स मेरे साथ काम करने में से कभी नही घबराते। मेकर्स को मेरी फीस भारी नही पड़ती है।

Leave a Reply

Top