रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड को 287 पर ढेर कर दिया। पहली पारी में अश्विन ने 4 विकेट झटके तो मोहम्मद शमी ने 3 बल्लेबाजों को चलता किया। पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान जो रूट (80) ने बनाए वहीं जानी बेयरस्टा ने भी 70 रनों की पारी खेली।
इससे पहले एजबेस्टन टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने इंग्लैंड के 9 बल्लेबाजों को पवलियन की राह दिखा दी थी। इंग्लैंड का स्कोर 285 रन। मैच के पहले दिन एक समय ऐसा भी आया था जब इंग्लैंड काफी मजबूत दिख रही थी, इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 215 रनों का स्कोर बना लिया था, लेकिन भीरतीय गेदंबाजों ने समय रहते जोरदार वापसी की। पहले दिन टी ब्रेक के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के 7 विकेट गिराए। कप्तान जो रूट 80 और जॉनी बेयरस्टो 70 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। बेयरस्टो और रूट के बीच शतकीय साझेदारी हुई लेकिन इंग्लैंड की इस जोड़ी को विराट कोहली ने जो रूट को रन आउट कर तोड़ा।
इसके बाद उमेश यादव ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड किया। फिर तो मानो पूरी टीम ही आय राम और गया राम हो गई। आर अश्विन ने जोस बटलर को शून्य पर चलता किया। वहीं बटलर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। बेन स्टोक्स भी 21 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। आदिल रशीद का खेल ईशांत ने खराब किया और अश्विन ने स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट किया।